ओम प्रकाश रावत-विंढमगंज(सोनभद्र)।विकास खण्ड दुद्धी अंतर्गत महुली के श्री राजा बरियार शाह खेल मैदान के रामलीला मंच छोर पर आज शांम को पूर्व सांसद की स्मृति में बृक्षारोपण किया गया।सोमवार को दोपहर भाजपा के वरिष्ठ नेता तथा पूर्व सांसद स्व शिवसम्पत राम की स्मृति में भाजपा जिलाध्यक्ष

अजीत चौबे ने वृक्ष लगाये।जिलाध्यक्ष ने स्व0सांसद के परिजन(पोते)को अंगवस्त्रम से सम्मानित किया।श्री चौबे ने अपने सम्बोधन में कहा कि इस महुली के माटी में जन्में ऐसे मनीषि पुरुष जिनके यादगार में बृक्षारोपण करने का जो मुझे अवसर मिला उसके लिए हम धन्यबाद ज्ञापित करते हैं तथा जब-जब बृक्षारोपण का कार्यक्रम होगा,मेरा प्रयास रहेगा कि एक बृक्ष उन मनीषियों के लिए भी लगाएं जिनके खून-पसीने से पार्टी को एक आयाम मिला हो।इस अवसर पर पूर्व जिला जज एवं भाजपा नेता राजन चौधरी,मनोज मिश्रा,मनोज सिंह बबलू,दिलीप पाण्डेय,राकेश केशरी,नीलू खाँ,शेषमणि चौबे इत्यादि लोग उपस्थित र
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal