
ओम प्रकाश रावत विंढमगंज (सोनभद्र)
विंढमगंज सोनभद्र स्थानीय वन रेंज के अंतर्गत बीते कई सप्ताह से बांसीन ,बगरवा,जोरकहु, करहीया के जंगलों में धुआंधार अवैध बेशकीमती लकड़ियों की कटान पर विंडमगंज रेंजर विजेंद्र श्रीवास्तव ने आज जोरकहु ग्राम पंचायत के निवासी भोला गुप्ता पुत्र गंगा गुप्ता को उसके घर के पास से ही अवैध लकड़ियां काटकर रखे गए स्थान पर छापेमारी करके धर दबोचा रेंजर विजेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि वन रेंज के अंतर्गत दूरुह व जंगली इलाके में आने वाले उक्त ग्राम पंचायतों में स्थानीय लोगों के द्वारा साखू ,आसन,सिध्द जैसी बेशकीमती लकड़ियों की कटान पर इलाके में अवैध कटान करने वाले लोगों पर कड़ी निगरानी के दौरान आज जोरकहु ग्राम पंचायत निवासी भोला गुप्ता पुत्र गंगा गुप्ता के घर के पास से काट कर रखी गई दर्जनों लकड़ियों को बरामद किया गया तथा इनके ऊपर भारतीय वन अधिनियम की धारा 5 /26 व वन्यजीव अधिनियम की धारा 9/ 51 के तहत कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया।

SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal