ओम प्रकाश मिश्रा
मिर्ज़ापुर।
प्रदेश के ऊर्जा राज्यमंत्री रमाशंकर सिंह पटेल ने ग्रामीण क्षेत्रों का भ्रमण कर सरकारी योजनाओं की स्थलीय प्रगति की जानकारी लिया। उन्होंने ग्रामीणों से समस्याओं के बारे में पूछताछ कर प्रदेश सरकार की उपलब्धियां गिनाई।
शुक्रवार को ऊर्जा राज्यमंत्री ने राजगढ़ विकास खंड क्षेत्र अंतर्गत सेमरा ग्राम सभा के मडईपुर व तुलसीपुर गांव का भ्रमण किया। ऊर्जा राज्यमंत्री ने ग्रामीणों से पूछताछ किया कि कोई समस्या तो नहीं है। सरकारी योजनाओं का लाभ मिल रहा या नहीं। योजनाओं की प्रगति जानी। वहीं पेयजल, प्रधानमंत्री आवास योजना, शौचालय, बिजली आदि के बारे में पूछताछ की। ग्रामीणों ने तुलसीपुर व मड़ईपुर में 25 केवीए का दो-दो ट्रांसफार्मर लगवाने की मांग किया। जिस पर ऊर्जा राज्यमंत्री ने विद्युत विभाग के संबंधित अधिकारियों को एक सप्ताह में ट्रांसफार्मर लगवाने का निर्देश दिया। इस दौरान सूर्य बली सिंह, सुजीत केसरी, सत्य प्रकाश सिंह, कमलेश सिंह,शरद चंद्र सिंह, मनोज कुमार सिंह, सत्ते सिंह, विजेंद्र जायसवाल, भागीरथ पाल, रामधीन मौर्या, लोल्लर प्रसाद इत्यादि भाजपा नेता व ग्रामीण रहे ।