राजगढ़ क्षेत्र में आज मिले तीन कोरोना संक्रमित

ओम प्रकाश मिश्रा

राजगढ़/मिर्ज़ापुर।

स्थानीय बाजार स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मिले कोरोना संक्रमित मिलने से लोगों में हडकंप मचा हुआ था लेकिन अब हास्पिटल परिसर के बाहर नीजी अल्ट्रासाउंड सेंटर में भी तीन की संख्या में कोरोना संक्रमित मिलने से लोगों में भय व्याप्त है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पलक अल्ट्रासाउंड सेंटर में काम करने वाले करीब आधा दर्जन कर्मचारियों की जांच कराई गई जिसमें तीन लोगों की रिपोर्ट पाजिटीव पाई आयी और अन्य कर्मचारियों की रिपोर्ट अभी नहीं मिल सकी है। इस महामारी के पांव पसारने से राजगढ़ क्षेत्र में दहशत फैल गया है। लोगों में इस संक्रमित बिमारी से बचने का उपाय नहीं सूझ रहा है। जिससे डरे सहमे लोग एक दूसरे को सावधानी बरतने की सलाह दे रहे हैं। जबकि सरकार की ओर से लगातार सावधानी बरतने की अपील की जा रही है। लेकिन लापरवाही की हद पार करते लोगों को अभी तक खतरे का अंदाजा नहीं मालूम था। जैसे ही आस पास कोरोना संक्रमित मरीज मिलने की खबर मिल रही है लोगों में अफरा-तफरी देखने को मिल रहा है। फिलहाल अल्ट्रासाउंड सेंटर को सील कर दिया गया है। और संक्रमित कर्मचारियों को आइसोलेशन वार्ड में सिफ्ट करने की कार्रवाई की जा रही है।

Translate »