राजगढ़ में एम्बुलेंस कर्मी मिला कोरोना पॉजिटिव,क्षेत्र में मचा हड़कम्प

ओम प्रकाश मिश्रा

राजगढ़/मिर्ज़ापुर।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजगढ़ में एंबुलेंस कर्मी को कोरोनावायरस पॉजिटिव मिलने पर अस्पताल सहित राजगढ़ बाजार में अफरा-तफरी मच गया। सीएचसी राजगढ़ में ओपीडी सेवाएं बन्द कर दी गई। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजगढ़ में कार्यरत इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन एंबुलेंस विशाल पटेल पुत्र सत्येंद्र पटेल निवासी मधुपुर सोनभद्र का बुधवार को संदिग्ध पाए जाने पर राजगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एंटीजन किट से कोरोनावायरस जाच किया गया।जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर अस्पताल में अफरा-तफरी ।माहौल बन गया। सीएचसी राजगढ़ प्रभारी डॉ डीके सिंह ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजगढ़ में 24 घंटे के लिए ओपीडी सुबिधायें बंद कर दिया गया है।अस्पताल व परिसर को पूर्ण रुप से सेनीटाइज करने के बाद पुनः ओपीडी सेवाएं चालू की जाएगी।वही इमरजेंसी सेवाएं चालू रहेंगे।कोरोना पॉजिटिव विशाल पटेल को मिर्जापुर आइसोलेट करने के लिए स्वास्थ विभाग राजगढ़ द्वारा मिर्ज़ापुर सूचना दे दी गई है। खबर लिखे जाने तक विशाल को राजगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ही रखा गया है।

Translate »