ओम प्रकाश मिश्रा

मिर्ज़ापुर।
जनपद के जिला पंचायत सभागार में आगामी त्योहार व बकरीद पर्व के दृष्टिगत जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक मीरजापुर जनपद के संभ्रान्त व्यक्तियों, मुस्लिम धर्मगुरुओं के साथ की गयी पीस कमेटी की बैठक।उक्त बैठक में जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा आगामी त्योहार व बकरीद पर्व के दृष्टिगत वर्तमान में बढ़ रहे कोरोना वायरस covid-19 के संक्रमण के रोकथाम हेतु सामूहिक कार्यक्रम न करने, व मुस्लिम धर्मगुरुओ, संभ्रान्त व्यक्तियों से घरों मे ही त्योहार मनाने आदि किये जाने की अपील की गयी है, साथ ही उक्त के संबंध शासन/ प्रशासन की गाईड लाइन /आदेशों व निर्देशो से सभी को अवगत कराया गया एवं पुलिस/ प्रशासनिक अधिकारीगण द्वारा इस संबंध में निरन्तर अपील कर लोगो को जागरुक किया गया कि वे घरों में ही त्योहार मनाये और समूह में एकत्र न हो तथा सोशल डिस्टेसिंग का पालन करें। जिसका बैठक में उपस्थित संभ्रान्त व्यक्तियों, मुस्लिम धर्मगुरुओं द्वारा स्वागत किया गया,जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी को बकरीद पर्व पर बधाई दी गयी, उक्त गोष्ठी में मौलाना नौशाद आलम, मौलाना नजफ अली, सोनावर खां,परवेज खां, मो0 फिरोज खां, अकरम खां, अशफाक खां, शौकत अली, इश्तेयाक आलम, एनाम बाबू, वसीम अहमद,पत्रकार नेमत खा गुड्डू सहित अपर पुलिस अधीक्षक नगर,क्षेत्राधिकारी नगर, क्षेत्राधिकारी सदर, नगर पालिका के अधिकारीगण सहित प्रभारी अभिसूचना ईकाई इत्यादि मौजूद रहे।

SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal