ओम प्रकाश मिश्रा

राजगढ़/मिर्जापुर।
मड़िहान थाना क्षेत्र के करौंदा गांव में पुरानी रंजीश के चलते मनबढ़ नवयुवक ने अपने विपक्षी पर जानबूझकर गोलियां चलाई जिससे गांव में दहशत फैल गया।पर्याप्त जानकारी के अनुसार ऋषभ पाण्डेय 22 वर्ष पुत्र विरेन्द्र कुमार पांडेय उर्फ गुड्डू निवासी करौंदा ने अपने पड़ोसी शशि कुमार पांडेय 42 वर्ष पुत्र जटाशंकर पाण्डेय को निशाना बनाते हुए फायरिंग झोंक दिया। इस दौरान शशि ने भागते हुए अपनी जान बचाई। बताया जा रहा है कि दोनों परिवारों में किसी बात को लेकर पुराने समय से ही विवाद चल रहा है! पुरानी रंजिश को लेकर रविवार को सुबह 8.00 बजे शशि कुमार पांडे घास काटने के लिए खेत में गए हुए थे। इसी दौरान मौके की नजाकत को देखते हुए मनबढ़ युवक ने अवैध असलहे से शशि कुमार पाण्डेय को निशाना बनाते हुए लगातार दो राउंड गोलियां चलाई लेकिन निशाना चूकने से शशि की जान बच गई अन्यथा बड़ी घटना होने से इंकार नहीं किया जा सकता था। फायरिंग करने के तुरंत बाद आरोपी घटनास्थल से महज 500 मीटर की दूरी पर खड़े हुए बाइक सवार साथी के साथ मौके की नजाकत देख फरार हो गया।वहीं पड़ोसियों ने बताया कि ऋषभ पाण्डेय का सम्बन्ध आपराधिक व्यक्तियों के साथ जुड़ा हुआ है जिससे आए दिन लोगों से उलझना एवं धमकी देकर समाज में दहशत कायम करने का प्रयास करता है। ऋषभ अपने पास अवैध असलहा भी रखता है और कई बार अवैध असलहों से फायरिंग भी कर चुका है लेकिन ऐसे मनबढ़ नवयुवकों पर पुलिसिया कार्रवाई नाकाफी साबित हो रही है। जिससे क्षेत्र में आए दिन दो पक्षों के आपसी विवाद जानलेवा हमलों में तब्दील हो रही हैं। करौंदा गांव की इस घटना के बाद ग्रामीणों में दहशत फैला हुआ है जिससे खौफजदा लोगों ने ऋषभ को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग की है और उसे कड़ी से कड़ी सजा देने की बात कही है। पूर्व में भी विवाद के चलते एक जून 2020 को शशि कुमार पांडे ने मड़िहान थाने में प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई थी।इस पूरे प्रकरण में के संबंध में जब चौकी प्रभारी राजगढ़ संतोष कुमार सिंह से वार्ता की गई तो उन्होंने बताया कि मौके पर जाकर फायरिंग की गई गोली के खोखे की तलाश की गई लेकिन मौके पर कुछ नहीं मिला। घटना के तुरंत बाद पीड़ित ने मड़िहान थाने में तहरीर देकर जान माल की सुरक्षा के लिए गुहार लगाई है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal