ओम प्रकाश मिश्रा
मीरजापुर।
नेशनल यूनियन जर्नलिस्ट्स ऑफ इंडिया के राष्टीय अध्यक्ष आ0 श्री रासबिहारी जी के आवाहन एवं यू0पी0जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन (उपजा) के प्रदेश अध्यक्ष आ0 श्री रतन दीक्षित जी के निर्देश पर गाजियाबाद के पत्रकार विक्रम जोशी जी के प्रकरण में उपजा मीरजापुर के साथियों ने जिलाध्यक्ष राकेश श्रीवास्तव के नेतृत्व में मुख्यमंत्री को संबिधित ज्ञापन जिलाधिकारी सुशील कुमार पटेल को सौंपा । ज्ञापन में गाजियाबाद में पत्रकार विक्रम जोशी के हत्यारों को गिरफ्तार कर कठोरतम सजा दिए जाने,उनके परिवार को एक करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान किये जाने, उनके परिवार को सरकारी सुरक्षा प्रदान किये जाने, प्रदेश में हो रहे पत्रकारों पर हमले व फर्जी मुकदमों को रोका जाय। पत्रकार हित को ध्यान में रखते हुए तत्काल पत्रकार सुरक्षा कानून तत्काल लागू किये जाने की मांग किया गया है। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष राकेश श्रीवास्तव ने सरकार से मांग किया है कि लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ की सुरक्षा करे जिससे वह अपने दायित्वों का बखूबी निर्वहन कर सके। अवसर पर महामन्त्री शंकर शर्मा, संगठन मंत्री कवींद्र साहू, कार्यकारिणी सदस्य जितेंद्र श्रीवास्तव व रविंद्र द्विवेदी सदर अध्यक्ष अश्विनी उपाध्याय, मड़िहान तहसील अध्यक्ष ओ0पी0मिश्रा, चुनार तहसील अध्यक्ष राजकुमार सिंह,वरिष्ठ साथी घनशयाम ओझा,अमित तिवारी,राजकुमार शर्मा, रामप्रकाश गुप्ता, दीपचंद,बीरेन्द्र कुमार सिंह आदि उपस्थित रहे।