क्षेत्राधिकारी विजय शंकर मिश्र ने शक्तिनगर थाने का किया निरीक्षण।

उर्जांचल। सोनभद्र जिले की पिपरी क्षेत्राधिकारी विजय शंकर मिश्र ने शक्तिनगर थाने का किया निरीक्षण। थाने में शस्त्रागार एवं अभिलेखों का विधिवत निरीक्षण किया और थाना प्रभारी एसएचओ मिथिलेश मिश्रा को जरूरी दिशा निर्देश दिए। शस्त्रों का बारीकी से जांच करने के बाद अभिलेखों से मिलान करवाया। कोविड-19 के दौर में कोरोना हेल्पडेस्क की जानकारी ली और थाने में स्थित मेस की साफ सफाई का जायजा लिया।

एसएचओ मिथिलेश मिश्रा को दिशा निर्देश दिया कि प्रत्येक आरक्षी को शस्त्रों का ज्ञान होना चाहिए और कोरोना हेल्प डेस्क से सेनीटाइज होने के उपरांत ही किसी को थाने में प्रवेश दिया जाए। बैरक का निरीक्षण करते हुए सिपाहियों को निर्देश दिया कि ड्यूटी के दौरान कोरोना महामारी से बचने के लिए विशेष सतर्कता बरतें और लॉ एंड आर्डर मेंटेन करने के लिए समय-समय पर गश्त व नगर भ्रमण करते रहे। क्षेत्राधिकारी विजय शंकर मिश्र के निरीक्षण के दौरान शक्तिनगर थाने के सभी पुलिस कर्मी उपस्थित रहे।

Translate »