कोविड-19 से बचाव हेतु 60 वर्ष उम्र के ऊपर गंभीर बिमारियों से ग्रसित लोंगो को आयुष काढा-जिलाधिकारी

शाहगंज।सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)- कोविड-19 के बढते संक्रमण को जनपद मे देखते हुए जिलाधिकारी एस० राजलिंगम के आदेशानुसार 60 वर्ष से ऊपर गंभीर बिमारियों से ग्रसित व्यक्तियों को संक्रमण से बचाव हेतु सर्विलांस टीम, ग्राम प्रधान व सचिव के माध्यम से आयुष काढे को जिले के प्रत्येक ग्राम पंचायत मे पिलाने का निर्णय लिया गया है। सर्विलांस टीम द्वारा 15 जुलाई तक घर- घर सर्वेक्षण अभियान में 60 वर्ष से ऊपर गम्भीर बिमारियों से ग्रसित व्यक्तियों का चिन्हांकन किया गया था। आयुष काढा पिलाने का उद्देश्य ग्रामीणों मे कोविड-19 के प्रति जागरूकता व सामान्य जीवन में काढा औषधि का प्रयोग कर अपनी प्रतिरोधक क्षमता को बढाना व पारम्परिक आयुर्वेद पद्धति को अपनाकर व्यवहार परिवर्तन करना है। जिले में कार्यरत 22 राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय के चिकित्साधिकारियों को अपने विकास खण्ड में खण्ड विकास अधिकारी व सहायक विकास अधिकारी (पं०) से समन्वय स्थापित कर 15 अगस्त तक आयुष काढा पिलाने को सुनिश्चित करने का आदेश जारी किया।

Translate »