शाहगंज।सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)- एसडीएम घोरावल ने कोविड-19 के बढते संक्रमण को देखते हुए 20 जुलाई से 24 जुलाई तक घोरावल नगर पंचायत की सम्पूर्ण सीमा क्षेत्र को कन्टेन्टमेंट जोन घोषित किया है। जनपद सोनभद्र मे कोरोना धनात्मक मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही थी जिसके दृष्टिगत घोरावल नगर पंचायत के सम्पूर्ण क्षेत्र को कन्टेन्टमेंट जोन घोषित किया जाना आवश्यक हैं। इस दौरान सभी दुकानें, प्रतिष्ठान बंद रहेंगे तथा संपर्क मार्ग पर सामान्य आवाजाही बंद रहेगीं। कन्टेन्टमेंट जोन के अंतर्गत आवश्यक वस्तुओं व सेवाओं के डोर स्टेप डिलीवरी के माध्यम से अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत घोरावल द्वारा व्यवस्था सुनिश्चित की जाऐगी यह जानकारी एसडीएम ने सेलफोन पर वार्ता के दौरान दी। उक्त आदेश का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाऐंगी।

SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal