सोनभद्र।आज 13 जुलाई 2020 को जिलाधिकारी द्वारा स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को आजीविका उपलब्ध कराने एवं सशक्त बनाने के उद्देश्य से विकास भवन प्रांगण कक्ष संख्या 05 में आजीविका सिलाई केंद्र का उद्घाटन किया गया, जहां पर स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के द्वारा विभिन्न तरह के वस्त्र जैसे- स्कूल ड्रेस, कुर्ती, कुर्ता, ब्लाउज, पेटीकोट एवं औद्योगिक प्रतिष्ठानों में कार्यरत कर्मचारियों का ड्रेस, प्रशासनिक अमले में कार्यरत समस्त कर्मचारियों का ड्रेस आदि सिलाई का कार्य करेंगी, जिससे कि उनकी आजीविका बढ़ सके उनको रोजगार का एक सशक्त माध्यम मिल सके। महोदय के कर कमलों से इस केंद्र का आज शुभारंभ किया गया जिसमें पुलिस अधीक्षक महोदय एवं मुख्य विकास अधिकारी महोदय भी उपस्थित रहे आपके द्वारा स्पष्ट किया गया कि स्वयं सहायता समूह की जो भी महिलाएं हैं उन्हें रोजगार का एक सशक्त माध्यम मिल सके, जिससे कि लॉकडाउन की अवधि में भी उनकी आजीविका बेहतर हो सके, इसी उद्देश्य के साथ इस केंद्र का उद्घाटन किया गया है, जहां पर स्वयं सहायता समूह की 25 से 30 महिलाएं नियमित रूप से आकर के सिलाई, कढ़ाई, कटिंग आदि का कार्य करेंगी एवं कार्य के बदले उन्हें मिशन के माध्यम से मानदेय उपलब्ध कराया जाएगा जिससे उनके जीवन स्तर में सुधार हो सके।
पुलिस अधीक्षक महोदय ने कहा कि उनके स्तर पर जो भी यूनिफॉर्म कर्मचारियों के सिलवाये जाते है वह सारे यूनिफॉर्म समूह की महिलाओं के माध्यम से ही सिलवाये जाएंगे, जिससे कि इनको रोजगार मिल सके साथ ही साथ जो परिषदिय विद्यालय हैं जैसे कस्तूरबा विद्यालय आदि विद्यालयों में अध्ययनरत छात्रों के स्कूल ड्रेस सिलाई का भी कार्य इस केंद्र के माध्यम से किया जाएगा। ग्राम स्तर पर भी बहुत सारे सिलाई केंद्र संचालित किए गए हैं यहां से आर्डर लेकर के ग्राम स्तर पर संचालित केंद्रों को भी दिया जाएगा जिससे कि समूह के पांच से दस हजार महिलाओं को सिलाई के माध्यम से रोजगार मिल सके। माननीय जिलाधिकारी महोदय ने कहा कि उनके द्वारा तैयात किए गए कपड़ों के लिए व्यापक बाजार की व्यवस्था की जानी है, जिससे इनके द्वारा तैयार सामग्री को बाजार मिल सके। माननीय मुख्य विकास अधिकारी महोदय के द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया। उपायुक्त स्वतः रोजगार महोदय ने कार्यक्रम का संचालन किया गया। NRLM SONEBHADRA