
शाहगंज।सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)– एडिशनल एसपी ओ० पी० सिंह ने श्रावण मास व जुमा के मद्देनजर कस्बे में निरिक्षण करने के उपरांत शाहगंज थाने का भी निरिक्षण किया। थाना निरिक्षण के दौरान मातहतों को निर्देश दिया कि आज शुक्रवार रात 10 बजे से 13 जुलाई सुबह 5 बजे तक प्रदेश में प्रदेश सरकार के द्वारा सम्पूर्ण लाकडाउन की घोषणा की गई हैं जिसमें कडाई के साथ अनुपालन कराया जाऐ। चौकी प्रभारी आशीष सिंह ने बताया कि लाकडाउन के दौरान शुक्रवार रात 10 बजे से 13 जुलाई सुबह 5 बजे तक मेडिकल स्टोर,अस्पताल के अलावा सभी प्रकार की दुकानें बंद रहेगी और सभी प्रकार के पब्लिक यातायात,प्राइवेट कार,आटो, मोटरसाइकिल पर पुर्णतया पांबदी होगी केवल मालवाहक वाहनों को ही चलने की अनुमति होगी तथा नियमों का उल्लंघन करने पर कठोर कार्यवाही की जाएंगी। निरिक्षण के दौरान एस्आई राकेश राय सहित महिला पुलिस व समस्त थाना स्टाफ पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal