नोडल अधिकारी ने सीएससी का किया निरीक्षण

ओम प्रकाश मिश्रा

मिर्जापुर । कोविड-19 कारोना महामारी के बचाव व रोकथाम के दृष्टिगत शासन से जिले के लिए नियुक्त नोडल अधिकारी, विषेश सचिव उप्र सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने मड़िहान तहसील क्षेत्र में भ्रमण के दौरान बुधवार को राजगढ़ समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान राजगढ़ सीएससी में बनाये गये कोविड हेल्प डेस्क का उन्होंने निरीक्षण किया। वहां उपस्थित चिकित्सक से कोविड हेल्प डेस्क के बारे में जानकारी प्राप्त की। थर्मल स्कैनिंग मशीन, सेनेटाइजर व अन्य सामान मौजूद दिखा। नोडल अधिकारी ने हेल्प डेस्क पर स्वयं अपने बदन के टेम्परेचर की जॉंच भी करायी। निरीक्षण के दौरान इमरजेन्सी कक्ष, डिजिटल एक्स -रे, पैथोलाजी, फिजियोथेरेपी, सर्जिकल वार्ड एवं आर्थो वार्ड का निरीक्षण किए। नोडल अधिकारी ने वहां पर वेन्टीलेटर, आक्सीजन सिलेन्डर, वेड व अन्य मशीनों की तहकीकात की। इस दौरान चिकित्सा अधीक्षक डा.डीके सिंह के साथ बैठक कर नोडल अधिकारी ने राजगढ़ समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की व्यवस्थाओं के बारे में चर्चा की। नोडल अधिकारी ने मुख्य चिकित्सक डॉ डीके सिंह को निर्देशित किया कि अस्पताल के परिसर व शौचालय में और सफाई की आवश्यकता है, सफाई कराया जाए।
निरीक्षण के दौरान राजगढ़ सीएससी परिसर में स्थिति आयुश अस्पताल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सोशल डिस्टेसिंग का पालन कराने का भी निर्देश देते हुए नोडल अधिकारी ने कहा कि सभी चिकित्सक व कर्मचारी स्वयं मास्क लगाये तथा आने वाले सभी मरीजों को भी मास्क लगाने के बाद ही अस्पताल में आने दिया जाए। कहा कि कोरोना हेल्प डेस्क पर सभी की जांच की जाए।

Translate »