ओम प्रकाश मिश्रा

मीरजापुर।
स्थानीय थाना क्षेत्र मड़िहान के अंतर्गत ग्राम सभा कलवारी के पुरवा गुरुदेव नगर निवासी रामदिहल(60) पुत्र छेदी अपने पशुओं को लेकर सिवान में चराने गया था मौसम में आए एकाएक बदलाव व तेज चमक गरज के साथ बारिश होने लगी इसी दौरान आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मौके पर ही एक भैंस की मौत हो गई और पशुपालक बिजली के झटके से अचेत हो गया, ग्रामीणों के मदद से परिजन एक निजी चिकित्सक के पास ले गये जहां प्राथमिक उपचार व दवा देकर पशुपालक घर भेज दिया गया वहीं दूसरी ओर ग्रामसभा धुरकर के पुरवा खदहवा गांव निवासी सुरेश(35) पुत्र रामफेर अपने घर के ओसार में बैठा था तभी तेज गरज चमक के साथ अकाशी बिजली की चपेट में आने से गंभीर रूप से युवक झुलस गया जिसे आनन-फानन में परिवार के सदस्य निजी चिकित्सालय ले गए जहां पर अभी भी युवक का इलाज चल रहा है चिकित्सक ने बताया कि युवक की स्थिति सामान्य है कुछ घंटों बाद घर जाने के लिए छोड़ दिया जाएगा क्षेत्र में ताबड़तोड़ आकाशीय बिजली के चपेट में आने से गांव वासी दहशत मे हैं।

SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal