कांग्रेस सेवादल जिला महासचिव दयासागर ने जिलाधिकारी-सोनभद्र को भेजा पत्र।
सोनभद्र।जनपदः-सोनभद्र के तहसीलः-दुध्दी के ग्रामः-घरसडी के टोला पहाड़ी आजादनगर के ग्रामीणो को अपने घरो से दैनिक हाट बाजार, मुख्य मार्ग व बच्चो को विद्यालयो तक जाने के लिये रेलवे लाईन क्रास कर जाना पडता है व जहां कोई चिन्हित रेलवे क्रासिंग नही है जिससे दुर्घटना का भय बना रहता है व रेलवे लाईन क्रास करने के दरम्यान ग्रामीणो के कई मवेशी रेल दुर्घटना से असमय काल के गाल मे समा चुके है तथा अभी हाल मे ही एक ग्रामीण रेल दुर्घटना का शिकार हुआ है। पहाड़ी आजादनगर मे लगभग 2000 ग्रामीण निवासरत् है तथा उनके आवागमन का एक मात्र विकल्प रेलवे लाईन क्रास कर जाना ही है इसलिये ग्राम पंचायतः-घरसडी के टोला पहाड़ी आजादनगर के ग्रामीणो को दुर्घटनारहित आवागमन की सूविधा उपलब्ध कराये जाने हेतु ओवरब्रिज का निर्माण कराये जाने की मांग कांग्रेस सेवादल जिला महासचिव ने जिलाधिकारी-सोनभद्र को प्रेषित अपने पत्र मे की है जिसकी प्रतिलिपी उन्होने महाप्रबंधक(पुर्व-मध्य रेलवे, हाजीपुर), उपजिलाधिकारी-दुध्दी व प्रभारी निरीक्षक थाना शक्तिनगर को भी आवश्यक कार्यवाही हेतु प्रेषित की है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal