पुलिस अधीक्षक ने किया नक्सल क्षेत्र के चौकी राजगढ़ व थाना मड़िहान का औचक निरीक्षण

ओम प्रकाश मिश्रा

मिर्ज़ापुर।

आज सायं पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ने नक्सल क्षेत्र के चौकी राजगढ़ व थाना मड़िहान का औचक निरीक्षण किया,सर्व प्रथम चौकी राजगढ़ के निरीक्षण के दौरान बैरक, मेंस, चौकी परिसर का निरीक्षण किया।चौकी राजगढ़ के दोनो भवनों का निरीक्षण किया गया, पुराने भवन के वाच टावर, पुलिस पिकेट बुथ को बनाने व उसकी मरम्मत व सुरक्षा के दृष्टिगत निर्माण कार्य किये जाने हेतु निर्देशित किया,चौकी के नये भवन/ परिसर में मिट्टी डालने,वृक्षारोपण, साफ सफाई करने के लिए संबंधित को निर्देशित किया। इसके पश्चात थाना मड़िहान का औचक निरीक्षण किया गया। जिसमें कार्यालय,मेस, बैरक, थाना परिसर का निरीक्षण किया गया व साफ सफाई के लिए संबंधित को निर्देशित किया एवं नोवेल कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के दृष्टिगत थाने की साफ सफाई व सेनेटाइज करने हेतु थाना प्रभारी को निर्देशित किया गया,एवं पुलिस कर्मियों से वार्ता कर उनकी समस्याये सुनी एवं निस्तारण हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया एवं सभी को ड्यूटी आते जाते समय साबुन/ हैण्डवाश से हाथ धोने, हैण्ड गलब्स/ मास्क लगाने व अपने पास सेनेटाइजर रखने व समय समय पर हाथों को सेनेटाइज करते रहने के लिए निर्देशित किया गया, साथ ही नवीनबीट सिस्टम के बारे में पुलिसकर्मियों से पूछताछ कर उनको आवश्यक निर्देश दिये गये,पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी को ब्रीफ करते हुए कहा गया कि कोरोना वायरस के संक्रमण के दृष्टिगत उच्च श्रेणी की सर्तकता बरते नियमित साफ सफाई रखे तथा चेकिंग दौरान गलब्स व मास्क किसी भी दशा न हटाये पूरी सावधानी से अपना कार्य करे, थाना प्रभारी मड़िहान को नक्सल क्षेत्र होने के दृष्टिगत प्रभावी रुप से लगातार पैदल गश्त/काबिंग/ फुट पेट्रोलिंग करने हेतु निर्देशित किया गया । इस दौरान क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन, प्रभारी निरीक्षक मड़िहान, पीआरओ पुलिस अधीक्षक, चौकी राजगढ़ मौजूद रहे।

Translate »