गुरु पूर्णिमा पर सक्तेशगढ़ आश्रम में किसी तरह का आयोजन नहीं होगा- नारद महाराज

ओम प्रकाश मिश्रा

मिर्जापुर।

चुनार के पास स्थित सक्तेशगढ़ में स्थित आश्रम के अध्यक्षता एवं गुरु महाराज स्वामी अड़गड़ानंद महाराज के निर्देशानुसार इस वर्ष 5 जुलाई को गुरु पूर्णिमा के दिन होने वाले गुरु पूजा तथा भंडारा कार्यक्रम कोरोना महामारी के चलते स्थगित कर दिया गया है।
यह जानकारी देते हुए नारद महाराज ने बताया कि वैश्विक महामारी मे संक्रमण, आवागमन में असुविधा, सुरक्षा की व्यवस्था एवं देश में अनेकानेक जगहों पर कर्फ्यू की स्थिति को देखते हुए स्वामी अड़गड़ानंद ने लगभग एक पखवाड़े पूर्व ही संदेश दिया कि गुरु चरणों में निष्ठा और आस्था रखने वाले सभी श्रद्धालु अपने अपने स्थानाे तथा आश्रमों एवं घरों में ही अपनी श्रद्धा प्रकट करें।
नारद महाराज ने सभी श्रद्धालुओं को पुनः स्मरण दिलाते हुए कहा कि जब समाज और राष्ट्र पर कोई समस्या आय तथा देश हित में सरकार कोई निर्णय ले तो उसका सम्मान करना नैतिक दायित्व हर नागरिक का है कि उसका अनुपालन हो उन्होंने कहा कि आश्रम के निर्देशों का पालन करने वालों पर गुरु महाराज की पूरी कृपा एवं आशीर्वाद रहेगा।

Translate »