ओम प्रकाश मिश्रा

मिर्जापुर।
राजगढ़ पुलिस चौकी अंतर्गत सेमरी गॉव में बोल्डर गिट्टी का अ अवैध खनन खूब जोरो पर हो रहा है इसकी सप्लाई का मुख्य मार्ग भीटी भवानीपुर है खनन माफिया की सक्रियता का अंदाज़ा इसी से लगाया जा सकता है कि मिनी ट्रक और ट्रैक्टर दिन दहाड़े गिट्टी बोल्डर लेकर बेखौफ सप्लाई कर रहे हैं। इसी क्षेत्र में ददरा हिनोता में मोरंग का भी खनन हो रहा है। थाने चौकियों पर तीन चार वर्षो से जमे पुलिस कर्मियों की मिलीभगत से इस अवैध खनन को अंजाम दिया जा रहा है। सूत्रों के अनुसार खनन वाले क्षेत्र के लिए पुराने सिपाहियों के चयन किया जाता है। जहां योगी सरकार रामराज्य की बात कर रही है वहीं राज्यमंत्री का क्षेत्र होने के कारण इस तरह अवैध गिट्टी बोल्डर मोरंग लदी गाड़ीयां देखकर लोग तरह तरह की चर्चा कर रहे हैं।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal