ओम प्रकाश मिश्रा

मिर्ज़ापुर।
क्षेत्र में संचालित इलाहाबाद बैंक की ग्राहक सेवा केंद्रों पर दलालों की मनमानी इस कदर है कि फार्म भरने और पैसा निकालने के नाम पर दलाल सक्रिय हैं आज दलालों के कारनामों का एक ग्राहक शिकार हुआ
प्राप्त जानकारी के अनुसार हनुमान सिंह पुत्र श्री सदानंद निवासी रामपुर बरहो ने आज ग्राहक सेवा केंद्र ददरा पर जब पहुंचा तो काफी भीड़ थी वहां पर दलाल अवधेश कुमार के झांसे में आ गया दलाल अवधेश कुमार ने फार्म भर कर जमा कर दिया और फार्म भरने के और पैसा निकालने के नाम पर ₹450 लिया जब काफी इंतजार के बाद हनुमान को पैसा नहीं मिला तो दलाल नजर बचाकर भाग चुका था और उसने धमकी भी दिया कि ज्यादा बोलोगे तो जान से मार देंगे हनुमान राजगढ़ चौकी पर नामजद तहरीर दिया
इस संबंध में चौकी प्रभारी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर मिली है और मामले की तहकीकात कर कार्यवाही की जाएगी
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal