भारी बारिश के कारण कूआं धंसने तीन पंपिंग सेट ध्वस्त।

बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)मामला बभनी विकास खंड के ग्राम पंचायत पोखरा का।बभनी। विकास खंड के ग्राम पंचायत पोखरा में पांच वर्ष पूर्व एक सिंचाई कूप का निर्माण कराया गया था जो अचानक तेज बारिश होने के कारण कूआं धंस गई जिससे तीन सिंचाई मशीन(पंपिंग सेट) भी दबकर छतिग्रस्त हो गई हीरासाय रुदल मोहनसिंह गजराज अमृतलाल समेत अन्य ग्रामीणों ने बताया कि पूर्व ग्राम प्रधान स्व.रामलल्लू के द्वारा यह सिंचाई कूप बनवाया था जो हमसभी के सामने खुशी देखने को मिली पर जब पांच साल में ही बारिश के कारण कुआं धंस गई जिससे अधिकारियों की पोल खुलती दिख रही है ग्रामीणों ने जिलाधिकारी सेअपने छतिग्रस्त मशीनों को निकलवाने व कूप की मरम्मत कराने की मांग की है। इस संबंध में जब ग्राम प्रधान शंभू गुप्ता से संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि नीचे बालू होने के कारण कूप धंस गया है इसके लिए हम ग्रामीणों की मशीन निकलवाने का प्रयास करेंगे। जब पूर्व ग्राम विकास अधिकारी आशुतोष श्रीवास्तव से संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि मामले को ग्राम प्रधान से समझकर बताते हैं दोबारा संपर्क नहीं हो सका।जब इस संबंध में खंड विकास अधिकारी प्रदीप पांडेय से बात की गई तो उन्होंने बताया कि सिंचाई कूप धंस गई है और तीन लोगों का पंपिंग सेट भी दब गया है जिसके लिए मौसम खुलने पर पंपिंग सेट निकलवाने में सहयोग किया जाएगा और बरसात बाद जो कूप धंसा है उसे मनरेगा में अवशेष धनराशि का प्रयोग कर कूप का मरम्मत कराया जाएगा।

Translate »