ओम प्रकाश मिश्रा

मिर्ज़ापुर।
मड़िहान थाना क्षेत्र के राजगढ़ पुलिस चौकी अंतर्गत राजगढ़ चुनार मार्ग पर इंदिरा नगर हिनौता गांव के समीप अनियंत्रित कार दरवाजे पर रखी गोमती में घुस गई जिससे एक 2 वर्षीय बालक का मौत हो गर्इ तथा चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें रेफर कर दिया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार को शाम 6:00 बजे चुनार की तरफ से आ रही कार इंदिरा नगर के पास अनियंत्रित होकर दरवाजे पर रखी गुमती व दरवाजे पर बैठे घर के पांच सदस्यों को रौदते हुए खेत में पलट गई। अपने दरवाजे पर बैठे इंद्रावती 35 वर्ष पत्नी फेकू राम, अंजलि 4 वर्ष पुत्री लक्ष्मण, पुत्र लक्ष्मण की मौत हो गई। वही दीपक 2 वर्ष, राजेश 40 वर्ष पुत्र पकौड़ी व अशोक 35 वर्ष पुत्र रामदास को गंभीर चोटें आई हैं। जिन्हें बेहतर इलाज के लिए मंडलीय अस्पताल मिर्जापुर रेफर कर दिया गया। वहीं चारों कार सवार घायल युवकों को पुलिस अपने हिरासत में लेकर सीएचसी मड़िहान में इलाज करा रही है।मौके पर पहुचे सीओ हितेंद्र कृष्ण,थानाध्यक्ष राजीव सिंह चौकी प्रभारी योगेंद्र यादव मय फोर्स शव को कब्जे में लेकर अन्त्य परीक्षण के लिये भेज दिया।

SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal