ओम प्रकाश मिश्रा

मिर्ज़ापुर।
स्थानीय क्षेत्र में बीते बृहस्पतिवार की रात हुई झमाझम बारिश से नदी नाले उफान पर आ गए। जिससे क्षेत्र में बाढ़ की स्थिति बनी हुई है। वहीं तेज बारिश के वजह से कई दुकानों में बारिश का पानी घुस गया। क्षेत्र में हुई तेज बारिश से किसानों के चेहरे खिल उठे हैं। किसान अपने खेतों में धान की नर्सरी डालना शुरू कर दिए हैं। स्थानीय बाजारों में धान का बीज खरीदने के लिए किसान बीज के दुकानों पर उमड़ पड़े। वहीं क्षेत्र के रेलवे अंडर ब्रिज में पानी भरने के कारण क्षेत्र के लोगों का आवागमन बाधित हो गया है। जिससे क्षेत्र के लोग जान जोखिम में डालकर रेलवे लाइन पार करने को विवश है। चुनार चोपन रेल मार्ग पर इन दिनों इलेक्ट्रिक रेलगाड़ियां तेजी से दौड़ रही हैं। जिससे रेलवे लाइन क्रॉस करते लोगों को जान का खतरा बना हुआ है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal