ओम प्रकाश मिश्रा
मिर्जापुर।
मड़िहान थाना क्षेत्र अंतर्गत टेडवां मटिहानी गांव की एक महिला उम्र लगभग 65 वर्ष की मौत के बाद उसकी जांच रिपोर्ट पाजटिव निकली। राजगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं डब्ल्यूएचओ की टीम द्वारा शुक्रवार को टेढ़वा मटिहानी का सर्वे करते समय यह पाया गया कि गांव की ही एक महिला उम्र 65 वर्ष बीएचयू में दिनांक 16 जून को काेराेना का जांच कराई और घर वापस आ गयी, जिसमें वह पॉजिटिव निकली ।बताया जाता है कि वह बीएचयू अपने पेट में हुए फाेड़े का इलाज कराने हुए गई थी ,लेकिन इलाज के पहले ही बीएचयू द्वारा उसका कारोना का जांच कराया गया था जांच में उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। लेकिन जब तक जांच रिपोर्ट आती उसकी मौत 17 जून को सायं 3:00 बजे मौत हो चुकी थी। जिसको घर वालों ने कुंदरुफ के कब्रिस्तान में दफन कर दिया। टीम को पूछने पर पता चला कि उसके घर में कुल 16 सदस्य हैं। जिसमें 5 पुरुष, 4 महिला ,और 7 बच्चे हैं। राजगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के कर्मियों ने उनको घर में रहने की हिदायत दी है।इस सम्बंध में सीएमओ मिर्ज़ापुर से बात की गयी तो उन्होंने बताया कि महिला की जांच रिपोर्ट आने से पहले ही उसकी मौत हो चुकी है।