
–मुलाकत करने की व्यवस्था पूर्व आदेश के तहत रोक प्रभावी रहेंगी,
गुरमा,सोनभद्र।कोरोना संक्रमण के लिये बंदीयो को आवश्यक सामग्री पहुंचाने पर रोक हटा ली गयी है।किंतु मुलाकात करने की रोक व्यवस्था पूर्व आदेश के तहत प्रभावी रहेंगी।इस संमध मे जिला कारागार अधीक्षक मिजाजी लाल ने बताया है कारागार मे निरुद्ध बन्दियो की मुलाकात कोरोना वायरस से बचाव के मद्देनजर विगत तीन माह से बंद कर दी गई है।किन्तु बन्दियो की सुविधा को देखते हुए उनके परिजनों/मित्रों द्वारा लाये जाने वाली अनुमन्य दैनिक उपयोग की सामग्री बन्दियो तक पहुँचाने की व्यवस्था की गई है। ऐसे मे बंदियों के परिजनों व मित्रों को राहत देते हुए पैक्ड सामान जैसे कपड़े,जूते,टूथ पेस्ट,टूथ ब्रश,साबुन, तेल,बिस्कुट,नमकीन आदि कारागार के मुख्य द्वार पर पहुँचा सकते हैं जिसे विधिवत रूप से जांच कर सैनेटाइज करके बन्दियो को उपलब्ध करा दिया जाएगा।चूकी जेल मे बंदी कोरोना वायरस से संक्रमित ना हो इस लिये मुलाकात कराने की व्यवस्था रोक प्रभावी रहेंगा। उन्होंने यह भी बताया की जेल मे निरूद कैदी स्वस्थ व खुश हैं किसी प्रकार की असुविधा नही है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal