शाहगंज।सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)– भारत सरकार के ईलेक्ट्रानिक्स और प्रौद्योगिकी मंत्रालय के ई गवर्नेंस प्रभाग द्वारा कक्षा 6 से 12 तक के छात्रों हेतु चलाये जा रहे कार्यक्रम “रिस्पान्सिबल अल फार यूथ” हेतु अध्यापक दीनबन्धु त्रिपाठी का चयन उत्तर प्रदेश से किया गया है। यह कार्यक्रम गणित ,विज्ञान और कम्प्यूटर विज्ञान में कक्षा 8 से 12 तक के बच्चों को इनोवेटिव विचार प्रदान करने हेतु भारत सरकार द्वारा प्रायोजित है।जिसमें उत्तर प्रदेश से कुल बीस शिक्षकों का चयन उनके पठन -पाठन के इनोवेटिव विचारों को लेकर किया गया है। सोनभद्र से एकमात्र शिक्षक दीनबन्धु त्रिपाठी का हुआ है बताते चलें कि दीनबन्धु त्रिपाठी घोरावल ब्लाक के पू.मा.वि.विसुन्धरी के गणित शिक्षक हैं जिनकी गणित प्रयोगशाला और इनोवेटिव आइडियाज गणित विषय हेतु प्रदेश में विख्यात हैं।वर्तमान में दीनबन्धु त्रिपाठी अकादमिक रिसोर्स पर्सन गणित के पद पर बेसिक शिक्षा विभाग के जिला परियोजना कार्यालय सोनभद्र में कार्यरत हैं। चयन से सोनभद्र के शिक्षकों में हर्ष ब्याप्त है,बेसिक शिक्षा अधिकारी डा.गोरखनाथ पटेल ,खण्ड शिक्षा अधिकारी उदय चन्द्र राय समेत सभी शिक्षकों ने बधाई दी है।