दो पशुओं की दो अन्य गांवों में आकाशीय बिजली से मौत

शाहगंज।सोनभद्र- तहसील क्षेत्र घोरावल के दो अन्य गांव जोगिनी मे भुल्लुर पुत्र बिपत व शिवद्वार मे गणेश पुत्र मुन्नीलाल की अपरान्ह 4 बजे के आसपास आकाशीय बिजली गिरने से भैस सहित एक बैल की मृत्यु हो गई। पशुपालकों की सूचना पर क्षेत्रीय लेखपाल के साथ एसडीएम घोरावल जैनेन्द्र सिंह ने दोनों गांवो का स्थलीय निरिक्षण कर पशु डाक्टरों पोस्टमार्टम का निर्देश दिया व पशुपालकों को उचित मुआवजा दिलाने का भरोसा दिया। एकाएक तेज बारिश के बाद तेज चमक गरज ने बरांक निवासी बालक सहित सात पशुओं की जान ले ली।

Translate »