ओम प्रकाश मिश्रा
मिर्जापुर ।
स्थानीय क्षेत्र में बारिश के पानी से राजगढ़ क्षेत्र की मुख्य मिर्जापुर- सोनभद्र मार्ग की सड़कें कीचड़ में तब्दील हो गई हैं। विगत एक वर्ष पूर्व सड़क के दोनों परियों पर मिट्टी डाला गया था, पानी के साथ सड़क पर मिट्टी बह रहा है। इससे सबसे अधिक दिक्कत पैदल चलने वालों को हो रही है। कार्यदाई संस्था की लापरवाही का खामियाजा राहगीर व क्षेत्रीय लोग भुगत रहे हैं।
क्षेत्र में सोमवार से ही रुक-रुककर बारिश होने लगी थी, जो बुधवार को दिन में अधिक बारिश ने राजगढ़ की मुख्य मिर्जापुर- सोनभद्र मार्ग की सड़कें कीचड़ से सराबोर नजर आने लगी हैं। जिससे बाइक सवार, पैदल राहगीर फिसल कर गिरते हुए नजर आए। सड़क पर पैदल चलने वालों को सबसे अधिक दिक्कत हो रही है। यही नही पानी के साथ मलबा नालों में भी बहकर जा रहा है। नालों का गंदा मलबा सड़क पर बहने से बदबू के साथ संक्रामक बीमारियां फैलने का खतरा भी बढ़ गया है। इससे आसपास रहने वाले लोग सशंकित हैं।