ओम प्रकाश मिश्रा

मिर्जापुर ।
जनपद के कोतवाली कटरा थाना क्षेत्र के गैवी घाट के पास बुधवार की सुबह लगभग 7:30 बजे गंगा नदी किनारे से एक चालीस वर्षीय अज्ञात युवक का शव मिला ।अज्ञात शव की शिनाख्त नही हो पायी है।कटरा कोतवाली पुलिस द्वारा शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया तथा मामले की जांच की जा रही है।घटना के सम्बन्ध में बताया जाता है की प्रथम दृष्टया शव तीन-चार दिनों का पुराना प्रतीत हो रहा है । मृतक काले रंग का पेंट व चेकदार लाइनर फुल शर्ट धारण किया है ।बुधवार को कुछ युवक गंगा नदी में स्नान करने गए थे उसी दौरान युवको की नजर पानी में तैरते एक शव पर पड़ी। शव मिलने की खबर आग की तरह फ़ैल गई।जिसके बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी । खबर मिलते ही थाना प्रभारी कटरा, चौकी प्रभारी शास्त्री ब्रिज व चौकी प्रभारी मंडी समिति पहुंचे। पुलिस ने शव को बाहर निकाल पोस्टमार्टम में भेज दिया । स्थानीय लोगों के अनुसार शव को देखने से ऐसा प्रतीत हो रहा था जैसे उसकी हत्या कर शव को नदी में फेक दिया गया हो। हांलाकि पुलिस द्वारा मामले की छानबीन की जा रही है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal