ओम प्रकाश मिश्रा

मिर्जापुर ।
जनपद मे मंगलवार को जोरदार बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने से अलग-अलग क्षेत्रों में दो लोगों की मौत हो गई । प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह 10:00 बजे पड़री क्षेत्र के ग्राम हिनौता सागर सेमर बंधा में नांव से मछली मारने के दौरान रामविलास पुत्र नन्दू उम्र 30 निवासी सुजाबाद पड़ाव थाना रामनगर वाराणसी की आकाशीय बिजली गिरने से मृत्यु हो गयी।मौके पर प्रभारी निरीक्षक पड़री मयहमराह मौजूद रहे। शव को कब्जे में लेकर परिजनों को सूचित करते हुए अग्रेतर कार्यवाही की गई। वहीं दूसरी घटना में चुनार थाना क्षेत्र अंतर्गत मंगलवार दोपहर 2:00 बजे रैपुरिया गांव में आकाशीय बिजली गिरने से 8 वर्षीय मासूम बालिका की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार रैपुरिया गांव निवासी विजय पटेल की आठ वर्षीय पुत्री सुहानी पटेल की आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मौत हो गई। सूचना पर पहुंची चुनार पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal