ओम प्रकाश मिश्रा

मिर्ज़ापुर।
अपराध की रोकथाम व अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में फर्जी कागजात लगा कर सहायक अध्यापक एल0टी0 ग्रेड की नियुक्ति के लिए आवेदन करने वाला अभियुक्त क्राइम ब्रान्च मीरजापुर द्वारा गिरफ्तार किया गया, विदित हो कि वर्ष-2016 में सहायक अध्यापक/ अध्यापिकाओं एल0टी0 ग्रेड की नियुक्ति हेतु आवेदन मांगा गया,जिसमें काफी संख्या में फर्जी कागजात लगाकर अभ्यर्थियों द्वारा फर्जी कागजात लगाकर कर नियुक्ति हेतु आवेदन किया गया,प्रकरण की जानकारी होने पर श्रीमती माया निरंजन संयुक्त शिक्षा निदेशक विन्ध्यांचल मण्डल मीरजापुर द्वारा जांच कराकर 207 अभ्यर्थियों के विरुद्ध थाना कोतवाली शहर में मु0अ0स0-383/2016 धारा 419,420,467,468,471 भा0द0वि0 व 27 अभ्यर्थियों के विरुद्ध मु0अ0स0- 428/2016 धारा 419,420,467,468,471 भा0द0वि0 पंजीकृत कराया गया था,जिसकी विवेचना क्राइम ब्रान्च विवेचना शाखा मीरजापुर द्वारा की जा रही है,उक्त अभियोगों में वाछिंत अभियुक्ता की गिरफ्तारी के क्रम में मु0अ0स0-428/16 में निरीक्षक देवीवर शुक्ला मयहमराह द्वारा कार्यवाही करते हुए अभियुक्ता रन्जू कुमारी पत्नी रमेश कुमार निवासी रामनगर थाना रामनगर जनपद वाराणसी को दिनांक 10.06.2020 को सांय उसके घर से समय गिरफ्तार किया गया, व निरीक्षक श्याम बिहारी मयहमराह द्वारा मु0अ0स0-383/2016 में वाछिंत अभियुक्ता शशीकला पत्नी सिद्वार्थ निवासी मंगारी थाना फूलपुर जनपद वाराणसी को दिनांक 10.06.2020 को सांय उसके घर से गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal