ओम प्रकाश मिश्रा

मिर्ज़ापुर
आज दिल्ली की एन0जी0ओ0 संगिनी सहेली से सम्बद्ध इनकम टैक्स विभाग की ज्वाइट कमिश्नर प्रिया भारद्वाज व अमन प्रित के सौजन्य से प्राप्त 1000 सेनिटरी पैड को मीरजापुर पुलिस की महिला थाना प्रभारी सीमा सिंह ने जनपद के वंचित वर्गों की महिलाओं में वितरित किया। कोविड -19 वैश्विक महामारी के इस विषम परिस्थिति में, जहां प्रवासी मजदूर नियमित आय के स्रोत के बिना अपने ठिकानों को स्थानांतरित हो रहे हैं और कठिनाइयों का सामना कर रहे हैं। ऐसे समय में किसी भी परिवार विशेषकर महिलाओं का स्वास्थ्य और स्वच्छता बहुत महत्वपूर्ण है । एन0जी0ओ0 संगिनी की पहल इन महिलाओं को सैनिटरी नैपकिन प्रदान करने और उनकी देखभाल करने के लिए प्रशंसनीय है और मानवतावादी प्रयास हैं। इस मानवीय कार्य में स्थानीय पुलिस के मौजूदा बुनियादी ढांचे की मदद ली गयी, जिसमे जनपद की महिला थाना प्रभारी सीमा सिंह द्वारा बालिका संरक्षण गृह पक्का पोखरा, बबुआ का पोखरा, गुरुसण्डी, पसियान बस्ती, कजरहवा पोखरा,पाण्डेयपुर के वंचित वर्गों की महिलाओं को सैनिटरी पैड वितरित किया, और उन्हे स्वच्छता हेतु व कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु जागरुक किया ।

SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal