सतीश चंद्र मिश्र
-चोरी का एक अदद ट्रैक्टर मय ट्राली, एक अदद अपाचे मोटर साइकिल एवं एक अदद देशी तमन्चा 12 बोर मय एक अदद जिन्दा कारतूस बरामद

अदलहाट।
जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत उ0नि0 संतोष कुमार यादव एवं उ0नि0 अभयनाथ यादव मय हमराह गश्त/चेकिंग कर रहे थे कि सूचना मिली की कुछ व्यक्ति चोरी की ट्रैक्टर ट्राली के साथ व एक व्यक्ति मोटर साईकिल के साथ नरायनपुर की तरफ जा रहे है, सूचना पर पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए सांय 07.30 बजे नरायनपुर पुल रेलवे के पास से अदलहाट से नरायनपुर की ओर जाते हुए उक्त ट्रैक्टर ट्राली को रोकने का इशारा किया ।

पुलिस टीम को देखकर ट्रैक्टर पर बैठे 03 व्यक्तियो में से 02 व्यक्ति ट्रैक्टर छोड़कर व मो0सा0 सवार व्यक्ति मो0सा0 छोड़कर अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में कामयाब रहे, 01 अभियुक्त दीपू कुमार उर्फ बली पुत्र स्व0 बंजारी सोनकर निवासी मोहल्ला फजलगंज थाना सासाराम टाउन जिला रोहताश बिहार को मौके से गिऱफ्तार कर चोरी के ट्रैक्टर ट्राली व अपाचे मोटर साइकिल बरामद किया गया, जबकी ट्रैक्टर पर बैठे अभियुक्त मोनू यादव पुत्र अज्ञात निवासी चन्द्रबंशी नगर गीता घाट थाना सासाराम नगर जनपद रोहतास बिहार,हिमांसू सिंह राजपूत पुत्र अज्ञात निवासी कुहमू थाना शिव सागर जनपद रोहतास बिहार एवं मोटर साइकिल चालक आकाश चौरसिया पुत्र अज्ञात निवासी तकिया थाना सासाराम जनपद रोहताश बिहार अंधेरे का लाभ उठाकर भाग गया। अभियुक्त दीपू उर्फ बली की जामा तलाशी में 01अदद देशी तमंचा 12 बोर मय 01 जिन्दा कारतूस बरामद हुआ। ट्रैक्टर टाली व मो0सा0 बरामदगी के संबंध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 104/20 धारा 41/411/414 भा0द0वि0 बनाम 04 अभियुक्त दीपू कुमार एवं मौके से फरार 03 अभियुक्त मोनू यादव, हिमांसू सिंह राजपूत व आकाश चौरसिया पंजीकृत किया गया। व दीपू कुमार उर्फ बली के पास बरामद तमंचा व कारतूस के संबंध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 105/20 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया। बरामद वाहन के संबंध में पूछनें पर अभियुक्त द्वारा बताया कि उपरोक्त सभी अभियुक्तगण मिलकर उक्त वाहन को अम्बरीश चौराहा थाना सासाराम टाउन बिहार से दिनांक 03.06.2020 को चोरी हुआ था।

SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal