ऋषभ दुबे
-दोनों बाइक सवार गिरकर घायल, महिला का हाथ फ्रैक्चर

आज दिनांक 07.06.2020 को थाना मड़िहान क्षेत्र निवासी वादिनी द्वारा तहरीर दी गयी कि दिनांक 06.06.2020 को समय लगभग 05.30 बजे उसके पुत्र उम्र-22 वर्ष व पुत्री उम्र-30 वर्ष दवा लेकर मीरजापुर से स्कूटी से लौट रहे थे तभी मडिहान तहसील के पहले जंगल के पास अज्ञात मो0सा0 सवार दो व्यक्ति में से एक ने उनकी पुत्री का दुपट्टा खिच दिया जिससे उसके पुत्र व पुत्री गिर कर चोटिल हो गये व उसके पुत्री के हाथ में फैक्चर हो गया,इस सूचना पर थाना मडि़हान पुलिस द्वारा मु0अ0स0-104/2020 धारा 354 बी, 325,425 भा0द0वि0 पंजीकृत कर अग्रेतर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal