बहरिया विकासखंड के ग्राम पंचायत रामगढ़ कोठारी में स्थित शारदा सहायक खंड 39 जो सराय मदन माइनर से निकल कर फूलपुर जाती है जिसकी पुलिया सन् 2007 से टूटी हुई हैं उस समय फूलपुर के सासंद कपिल मुनि करवारिया थे।

उसके बाद पूर्व सांसद व वर्तमान उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य हुये तब से आज तक चौथे सांसद श्री मती केसरी देवी पटेल भी जीत गई लेकिन ग्रामीणों की आवाज कोई सुनने वाला नही है।

यही हाल विधायक लोगों का भी चुनाव के समय लम्बे लम्बे वायदा करते है चुनाव जीतने के बाद कोई सुधि ही नहीं रहती है ग्राम प्रधान बृजेश शुक्ला ने बताया कि सांसद विधायक व क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों के अलावा विभागीय अधिकारियों के यहाँ चक्कर लगाते लगाते थक गया अब ग्रामीणों ने कहा कोई भी जनप्रतिनिधियों को गाँव मे घुसने नही दिया जायेगा
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal