अनपरा गाँव में मिला कोरेना पॉजिटिव बना नया हॉट स्पॉट

अनपरा/सोनभद्र अनपरा थाना क्षेत्र अंतर्गत अनपरा गाँव मे 12 वर्षीय युवक कोरेना पॉजिटिव मिलने से दहशत का माहौल व्याप्त है।अनपरा निवासी 12 वर्षीय बालक करोना का पेशेंट पाया गया है।वह अनपरा थाना क्षेत्र के अनपरा बाजार के वकट मोड का का निवासी बताया जा रहा है।वह बीते 18 मइ को पिता के साथ मुम्बई से अनपरा आया था।पिता के साथ बच्चे का भी सैम्पल भेजा गया था।पिता की रिपोर्ट निगेटिव आई है।अनपरा बाजार के वकट मोड को हाटस्पाट बनाते हुये अनपरा एसएचओ विजय प्रताप सिंह व रेनुसागर चौकी इंचार्ज मुहम्मद अरशद ने बास बल्ली से सील कर दिया है।बच्चे को मिर्जापुर कोविड 19 हास्पिटल भेजा जा रहा है।स्वास्थ्य विभाग और पुलिस की टीम मरीज के घर सहित गाव को सेनेटाइज करने की तैयारी चल रही है।सूत्रो की माने तो आसपास के लोगो की सैंपिलंग हो सकती है।

Translate »