— गांव गिराव के साथ मुख्य राज मार्गों तक पांव पसारा।
— गांजे की कश में धुआं बनकर उड़ रही है ग्रामीण व युवाओं की जिंदगी।
गुरमा सोनभद्र। चोपन थाना परिक्षेत्र के अन्तर्गत अवैध मादक पदार्थों की बिक्री धड़ल्ले से होने का समाचार प्रकाश में आया है।उक्त सम्बन्ध में बुध्दजीवी लोगों ने बताया कि सलखन न्यायपंचायत क्षेत्र के पहाड़ी ग्रामीण अंचलों के गांव गिराव आदिवासी बस्ती व दलित बस्तियों में अवैध महुआ की शराब के साथ गांजा की पुड़िया धड़ल्ले से विक रहे थे। लेकिन अब अवैध मादक पदार्थों का कारोबार गांव से लेकर सड़कों तक फ़ैल गया है।बीना रोक-टोक अवैध मादक पदार्थो की बिक्री धड़ल्ले से होने के कारण युवा वर्ग सबसे अधिक प्रभावित हो रहे हैं जिससे क्षेत्र में छोटी मोटी अपराधिक घटनाओं का होना आम बात हो गई है। इसकी नजारा कभी भी कहीं देखा जा सकता है।
मुख्य राज मार्ग स्थित पटवध बसकटवा , सलखन, मारकुंडी रजधन मीतापुर करगरा इत्यादि जगहो पर महुआ शराब की तरह सरकारी भाग की दुकान पर भी भाग की जगह गांजा की पुड़िया धड़ल्ले से बिक रही है। पुलिस महकमा और आबकारी विभाग भी इस कार्य के प्रति मुकदर्शक बना हुआ है।
उक्त सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक का ध्यान अपेक्षित है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal