ओम प्रकाश मिश्रा

मिर्जापुर।
मडिहान थाना क्षेत्र के राजगढ़ – चुनार संपर्क मार्ग पर सोमवार की देर रात वाराणसी के लिए जा रहे लोगों की कार अनियंत्रित होकर खंभे से जा टकराई । जिसमें गंभीर रूप से घायल एक युवक की इलाज के दौरान मंगलवार की सुबह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मौत हो गई।
सेमरा गांव निवासी 32 वर्षीय युवक अजय सिंह अपने चचेरे भाई बलबीर सिंह के साथ कार से वाराणसी स्थित एक रिश्तेदार के घर उनको लेने जा रहा थे। राजगढ़ – चुनार संपर्क मार्ग पर सेमरी गांव के सामने पहुंचते ही अचानक कार का टायर बोल गया , जिससे कार्य अनियंत्रित होकर विद्युत पोल से जा टकराई । लहूलुहान अवस्था में दोनों पड़े रहे । मौके पर पहुंचे स्वजनों ने निजी साधन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मड़िहान पहुंचाया ,जहां इलाज के दौरान अजय की मौत हो गई वहीं बलबीर की हालत सामान्य है ।मौत की सूचना लगते ही स्वजनों में कोहराम मच गया मंगलवार को उसके घर पूजा -पाठ का आयोजन होना था लेकिन होनी को कुछ और ही मंजूर था मृतक का एक वर्षीय बालक रणवीर भी बिलख बिलख कर अपनें दर्द को बयां कर रहा था। जिसे देख वहां मौजूद लोगों की आंखें भी नम हो गई।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal