सुशील कुमार

जमालपुर।
थाना क्षेत्र के भभौरा ग्राम पंचायत मे रविवार की दोपहर संदिग्ध परिस्थितियों मे अधेड़ ने सिवान मे आम के पेड़ पर नायलान की रस्सी के सहारे फासी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर लिया।
लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतारकर अंत्यपरीक्षण के लिये भेज दिया।
बता दें कि रामविलास चौहान उम्र लगभग 44 वर्ष रविवार की दोपहर भोजन एवं दवा खाकर घर से निकल गया और दोपहर मे गांव की दक्षिणी तरफ सिवान मे आम के पेड के सहारे लोगों ने लटकता देख घर वालों को सूचना दिया।अधेड़ के फासी लगाकर आत्महत्या कर लेने की जानकारी पर परिजनों मे कोहराम मच गया।पत्नी कलावती और पुत्रों विकास, गुडिया और अनुराधा का रो रोकर बुरा हाल हो गया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal