कोरोना वायरस के बीच संघर्ष कर रहे पत्रकारों को किया गया सम्मानित

राजीव दुबे

विंध्याचल।

नोबेल कोरोना वायरस जैसी महामारी ने जहां संपूर्ण विश्व सहित हिंदुस्तान में त्राहि-त्राहि मचा रखा है वहीं इस वैश्विक महामारी से जनपद को मुक्त करने के लिए विभिन्न समाचार पत्रों व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकार इस महामारी कोरोना से निडर हो अपनी जान की परवाह ना कर समाज को इस महामारी से बचाने के लिए वह समाज को जागरूक करने वाले महा योद्धा के रूप में मीडिया के लोग इस महायुद्ध में संघर्ष कर रहे हैं ऐसे कर्मवीर कलमकारों के सम्मान में मां विंध्यवासिनी धाम के प्रधान सिंगारिया पंडित विश्व मोहन मिश्र (शिव जी) व उनके अनुज समाजसेवी रत्नमोहन मिश्र ने जनपद के सभी प्रिंट मीडिया व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के इस कर्म योद्धाओं का भव्य सम्मान किया गया इस सम्मान में मौजूद पत्रकारों मे राजेश मिश्र, आनंद मोहन मिश्र, गणेश दुबे, इंद्र प्रसाद मिश्र, हनी मिश्र, वतन शुक्ला, मोहित मिश्रा, रविशंकर शास्त्री, आकाश दुबे, लकी, मनीष रावत, भूपत मित्र, नितिन अवस्थी, रामलाल साहनी, हेमंत शुक्ला, संदीप मिश्र, दीपक मिश्रा, प्यारे मोहन त्रिपाठी व रिंकू आदि लोगो को प्रशस्ति पत्र व अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया गया।
इस दौरान सामाजिक दूरी का भी विशेष ध्यान रखा गया ज्ञात हो कि श्रृगारिया परिवार द्वारा विगत दो माह से भोजन व खाद्यान्न का गरीबों व जरूरतमंदों के बीच लगातार वितरण का भी कार्य किया जा रहा है।

Translate »