चार योजनाओ से बने शौचालयों को चार रंग से कराया जाएगा कोड 
सोनभद्र। स्वच्छ भारत मिशन 2014 से प्रारंभ हुआ जिसके बाद जनपद में शौचालयों का निर्माण कार्य शुरू किया गया स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत 195238 शौचालयों का निर्माण सभी ग्राम पंचायतों में कराया गया एवं एल ओ बी प्रथम में 65442 ए लो बी द्वितीय में 16540 एन ओ एल बी में 19203 कुल 296423 शौचालयों का निर्माण का लक्ष्य जनपद को प्राप्त था जिसके अनुसार ग्राम पंचायतों में शौचालयों का निर्माण पूर्ण कराया जा रहा है एन आे एल बी के अंतर्गत शौचालयों के निर्माण जनपद में चल रहे हैं जिलाधिकारी एस राजलिंगम ने सभी शौचालयों कि कोडिंग के साथ नंबर अंकित करने का निर्देश जिला पंचायत अधिकारी आर के भरती को दिया कि कितने शौचालय पूर्ण हैं और कितने शौचालय पर अभी काम चल रहा है इसके क्रम में जिला पंचायत अधिकारी आरके भारती ने सभी शौचालय पर कोड के साथ क्रमांक अंकित करने का निर्देश सभी एडीओ पंचायत को दिया । स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत जो शौचालय निर्मित हैं प्रत्येक ग्राम पंचायतों में उन शौचालयों पर “S/ क्रमांक” पड़ेगा और वह काला पेंट से लिखा जाएगा, एल ओ बी प्रथम के अंतर्गत जो शौचालय निर्मित हैं
“L 1/ क्रमांक” नीला रंग से अंकित किया जाएगा, एल ओ बी द्वितीय के अन्तर्गत जो शौचालय निर्मित कराए गए हैं उस पर
“L 2/ क्रम संख्या” लाल रंग से अंकित किया जाएगा साथ ही एन ओ एल बी के अंतर्गत जो शौचालय निर्मित कराए गए हैं उन पर “NL/क्रम संख्या” हरा रंग के पेंट से अंकित कराई जाएगी। कोडिंग व क्रम संख्या लिखने का उद्देश्य यह होगा की ग्राम पंचायतों में जारी कुल शौचालयों की संख्या के अनुसार नंबर प्राप्त हो सके कोडिंग, नंबर और रंग का तात्पर्य होगा कि किसी ग्राम पंचायत में चारों घटक मिलाकर अगर 200 शौचालय गए हैं तो 200 तक की नंबरिंग हो अगर यह नंबर घटता है इसका तात्पर्य होगा उस ग्रामपंचायत में उतने शौचालयों का निर्माण अभी शेष है जिसको पूरा कराया जाएगा। अगर गबन की स्थिति बनती है तो संबंधित पर कार्रवाई कराई जाएगी ।
इसकी शुरुआत जिला पंचायत राज अधिकारी ने ग्राम पंचायत सौली विकासखंड चतरा से किया एवं सभी सहायक विकास अधिकारी पंचायत व सचिव को निर्देशित किया इसके अनुसार प्रत्येक ग्राम पंचायतों में कोडिंग के साथ नंबरिंग का कार्य युद्ध स्तर पर किया जाए। ग्राम पंचायतों में कोडिंग की विधिवत निगरानी भी कि जाएगी व इसका सत्यापन भी कराया जाएगा। कोडिंग के उपरांत प्राप्त सूची का सत्यापन भी कराया जाएगा। जिससे यह जानकारी किया जाएगा की अभी कितने शौचालय बनने अवषेस है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal