सुरेंद्र उपाध्याय(नगर संवाददाता)

मीरजापुर।
कटरा कोतवाली थाना क्षेत्र के शास्त्री ब्रिज से बाइक सवार युवक ने मंगलवार को सुबह गंगा नदी में छलांग लगाकर अपनी इहलीला समाप्त करने का प्रयास किया। घाट पर मौजूद नाविकों ने युवक को सकुशल बचा लिया । युवक भदोही जनपद के ज्ञानपुर थाना क्षेत्र के गिरधरपुर गांव का निवासी बताया गया है। जानकारी के अनुसार मनोज नामक युवक पीडब्ल्यूडी में ठेके का काम करता है । सरकारी काम को पूरा करने के लिए उसने कुछ साहूकारों से कर्ज में रुपए लिया है ।वादे के मुताबिक समय पर रुपए न दे पाने की स्थिति में साहूकारों द्वारा निरंतर तगादा कर परेशान किए जाने से मानसिक तनाव से ग्रसित हो गया। आर्थिक तंगी के बीच तगादा और धमकी से त्रस्त होकर शास्त्री पुल पर बाइक से पहुंचा। बाइक खड़ी कर वह गंगा नदी में कूद गया। उसको कूदता देख घाट पर मौजूद नाविकों ने अथक प्रयास कर उसे बचा लिया । घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंचे शास्त्री ब्रिज चौकी प्रभारी अजय विक्रम यादव ने उसकी समस्या को सुना और पुलिस चौकी पर लाकर उसके परिजनों को सूचना देकर बुलाया है। परिजनों के पहुंचने पर उसे समझा-बुझाकर घर रवाना कर दिया गया है
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal