ओम प्रकाश मिश्रा

मिर्ज़ापुर।
दिनांक 24.05.2020 को सांय मीरजापुर पुलिस के ट्विटर हैण्डल को टैग कर हरियाणा में रहकर प्राइवेट सेक्टर में नौकरी करने वाले अरविन्द उपाध्याय नें एक दवा की फोटो पोस्ट कर बताया की मै मिर्ज़ापुर ग्राम दियांव थाना कछवां का रहने वाला हूँ, मेरे माता पिता जी घर पर अकेले रहते है और मेरे पिता जी स्पाइन की दवा चल रही है, दवा खत्म हो जाने के कारण उनके स्पाइन में तेज दर्द है, मेरे घर पर कोई जिम्मेदार व्यक्ति दवा लाने वाला है व लोकल मार्केट में दवा नही मिल पा रही है। इस ट्विट का संज्ञान लेकर सोशल मीडिया सेल द्वारा पुलिस अधीक्षक मीरजापुर को अवगत कराया गया, पुलिस अधीक्षक मीरजापुर नें यूपी 112 प्रभारी राकेश सिंह को परिस्थिति से अवगत कराते हुए निर्देशित गया, प्रभारी यूपी 112 द्वारा अन्य मार्केट से दवा का प्रबंध कर यूपी 112 थाना कछवा पीआरवी 1080 के माध्यम से ट्विट कर्ता के पिता शिवधारी उपाध्याय पुत्र स्व0 विजय शंकर निवासी दियांव थाना कछवां मीरजापुर को उक्त दवा उपलब्ध करायी जिससे ट्विट कर्ता के पिता काफी प्रसन्न होकर पीआरवी टीम के कार्यों की सराहना करते हुए उन्हे ढ़ेर सारा आर्शीवाद दिया गया, दवा के सेवन से उनको तत्काल आराम मिला। सराहनीय कार्य करने वाली यूपी 112 पीआरवी 1080 थाना कछवां का है।

 SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal
				 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					