सुरेंद्र उपाध्याय (नगर संवाददाता)

मिर्जापुर।
पालिकाध्यक्ष के आदेशानुसार बसनही वार्ड में स्वच्छ भारत मिशन की टीम द्वारा किया गया सैनिटाइजेशन का कार्य ।नपाध्यक्ष मनोज जायसवाल के आदेशानुसार नगर को कोरोना मुक्त बनाने के लिए लगातार सैनिटाइजेशन का कार्य जारी है | इसी क्रम में आज स्वच्छ भारत मिशन की टीम माननीय सभासद दुर्गा प्रसाद यादव उर्फ बाबा के नेतृत्व में बसनही वार्ड में पड़ने वाले मुख्य मार्गो एवं विभिन्न गलियों का सैनिटाइजेशन का कार्य किया | जिसमे ओलियर घाट, बड़हर की गली, सुंदर घाट, बदली घाट, बाबा घाट, तिवरानी टोला, चुन्नी मुन्नी की गली, बताशा की गली, पक्के घाट ,त्रिमुहानी चौराहा ,पुरानी बाजाजी,पसरहट्टा बाजार ,नबालक का चौराहा ,बसनहीं बाजार ,घंटाघर चौराहा, धोबियाना टोला, कोतवाली रोड, को सैनिटाइजेशन का कार्य किया माननीय सभासद दुर्गा प्रसाद का कहना है कि इस करोना महामारी को देते हुए नगर पालिका अध्यक्ष मनोज जयसवाल जी को धन्यवाद ज्ञापित करता हूं और साथ ही साथ उनकी टीम स्वच्छ भारत मिशन को भी धन्यवाद देता हूं। इस मौके पर कार्यक्रम प्रबंधक संजय सिंह, जोनल प्रभारी संजय श्रीवास्तव स्वच्छ भारत मिशन से रोहित जायसवाल, राजन मौर्य , आकाश चौधरी, एवं राकेश यादव उपस्थित रहे ।

SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal