ओम प्रकाश मिश्रा

मिर्ज़ापुर
आज सांय जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा संयुक्त रुप से थाना लालगंज के चौकी बरौधा का औचक निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान चौकी के कार्यालय,मेस, बैरक, चौकी परिसर का निरीक्षण किया गया व साफ सफाई के लिए संबंधित को निर्देशित किया एवं नोवेल कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के दृष्टिगत चौकी की साफ सफाई व सेनेटाइज करने, एवं सभी पुलिसकर्मियों को ड्यूटी आते जाते समय साबुन/ हैण्डवाश से हाथ धोने, ड्यूटी के दौरान हैण्ड अरे हम आप गलब्स/ मास्क लगाने व अपने पास सेनेटाइजर रखने व समय समय पर हाथों को सेनीटाइज करते रहने के लिए निर्देशित किया गया,पुलिसकर्मियों को ब्रीफ करते हुए कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण के दृष्टिगत उच्च श्रेणी की सर्तकता बरते नियमित साफ सफाई रखे तथा चेकिंग दौरान गलब्स व मास्क किसी भी दशा न हटाये पुरी सावधानी से अपना कार्य करे।

SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal