झोलाछाप डॉक्टर के इलाज से किशोरी की हुई मौत के प्रकरण में जाँच शुरू, मचा हड़कम्प

ओम प्रकाश मिश्रा

सपा नेता सुनील पाण्डेय ने सौपा ज्ञापन।


मीरजापुर।
तहसील क्षेत्र के करौदा गांव निवासी नन्दलाल की 15 वर्षीय पुत्री नीलम का झोलाछाप डॉक्टरों के लापरवाही से हुई मौत के प्रकरण में मंगलवार को समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता सुनील पाण्डेय राजनेता ने अपर निदेशक चिकित्सा, स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विन्ध्यांचल मण्डल से मिलकर ज्ञापन सौंपा। जानकारी होते ही झोलाछाप डॉक्टरों में हड़कम्प मच गया। बताया जाता है कि चार दिन पूर्व किशोरी नीलम के पेट मे दर्द शुरू हुआ जिनके उपचार हेतु परिजन एक झोलाछाप डॉक्टर के क्लीनिक पर ले गये जहां झोलाछाप डॉक्टर द्वारा दो दिन तक इलाज किया गया किन्तु सुधार होने के बजाय उपचार करते ही तबियत और बिगड़ने लगी। तबियत बिगड़ता देख झोलाछाप डॉक्टर के पैरों तले जमीन खिसकने लगी और रात को लगभग 12 बजे उसे मण्डलीय अस्पताल लेकर जाने हेतु बोल दिया गया। बेटी की जिंदगी बचाने के लिए परिजन रात में ही किसी तरह इलाज हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पटेहरा लेकर गये जहां से मण्डलीय अस्पताल रेफर कर दिया गया किन्तु रास्ते में ही उक्त किशोरी की मौत हो गयी व मण्डलीय अस्पताल पहुँचते ही डॉक्टरों ने उपचार में लापरवाही बताते हुये किशोरी को मौत घोषित कर दिया। मौत की खबर लगते ही गांव में मातम छा गया व परिजनों में कोहराम मच गया। उक्त प्रकरण को समाचार पत्रों में विस्तार पूर्वक समाचार प्रकाशित हुआ। समाचार प्रकाशित होते ही स्वास्थ्य विभाग व झोलाछाप डॉक्टरों में हड़कम्प मच गया। मंगलवार को अंतर्राष्ट्रीय न्यायिक मानवाधिकार संरक्षण के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता सुनील पाण्डेय राजनेता ने अपर निदेशक चिकित्सा, स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विन्ध्यांचल मण्डल से मिलकर इलाज करने वाले झोलाछाप डॉक्टर संजय मौर्य व गोविंदा टिकादार (डॉ बंगाली) तीसरा (मौर्या डॉक्टर विधायक चौराहा) एवं दीपनगर व पटेहरा के अन्य झोलाछाप डॉक्टरों का जाँच कराकर एफआईआर कर कार्यवाही करने हेतु ज्ञापन सौंपा । ज्ञापन को गम्भीरता से लेते हुये अपर निदेशक ने दो दिन के अन्दर इलाज में लापरवाही बरतने वाले झोलाछाप डॉक्टरों द्वारा हुई मौत के प्रकरण की जांच कराने का आस्वासन दिया साथ ही अन्य झोलाछाप डॉक्टरों का भी जाँच करने हेतु अपने विभाग को हिदायत दिया। सुनील पाण्डेय राजनेता ने बताया कि मानव जीवन के साथ उक्त झोलाछाप डॉक्टर खिलवाड़ कर रहें है बिना डिग्री व रजिस्ट्रेशन के लोगों का उपचार कर मनमाने तरीके से शोषण किया जा रहा है यदि ज्ञापन के बाद कार्यवाही नहीं कि गयी तो हम लोग जिलाधिकारी व मंडलायुक्त से मिलकर विरोध व प्रदर्शन करेंगे।

Translate »