लखनऊ।लॉक डाउन में सकुशल मजदूरों को पहुँचाने को लेकर 1000 बसो को लेकर हुये प्रियंका गांधी और योगी सरकार के बीच लेटर वार एफआईआर तक पहुँचा।बसों की गलत सूचना दिए जाने के कारण योगी सरकार ने प्रियंका गाँधी के निजी सचिव अजय कुमार लल्लू अध्यक्ष उ0प्र0 कांग्रेस कमेटी व अन्य लोंगो पर धोखाधड़ी की एफआईआर दर्ज की गयी है। बताते चले कि कांग्रेस ने एक हज़ार बसों की जो सूचना प्रदेश की योगी सरकार से साझा की गयी थी वो गलत थी और उनके टू व्हीलर और थ्री व्हीलर के नंबर्स थे।मिली जानकारी के यूपी सरकार को भेजी गई बसों की लिस्ट का मामले के अनुसार बसों की लिस्ट में ऑटो, एंबुलेंस, बाइक के नंबर मिले थे।कुछ बसों के नंबर की पुष्टि ही नहीं हो पाई थी।कुछ बसों के नंबर चोरी के वाहन होने की आशंका जताई गई है।इस वावत हजरतगंज पुलिस ने आरटीओ आर पी द्विवेदी के सूचना पर प्रियंका गांधी के निजी सचिव संदीप सिंह ,अजय कुमार लल्लू अध्यक्ष उ0प्र0 कांग्रेस कमेटी व अन्य लोंगो पर धोखाधड़ी की एफआईआर दर्ज की गयी है।