घोरावल सोनभद्र।: स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के पेढ़ गांव निवासी अनुराग पुत्र अवधेश की चोरी की गई बाइक को पुलिस ने सोमवार देर शाम बरामद कर लिया।वहीं आरोपी चोर भी पकड़ा गया।पुलिस ने बताया कि पेढ़ निवासी अनुराग ने तहरीर देकर बताया था कि उनके घर के बाहर द्वार पर बाइक खड़ी थी। दोपहर का समय था। अज्ञात चोरों ने बाइक चोरी कर ली। घटना 15 मई की बताई जा रही है। जब वह घर के बाहर आए तो बाइक मौके पर नहीं रही। पुलिस ने अनुराग की तहरीर पर अज्ञात बाइक चोर के खिलाफ शनिवार की रात रिपोर्ट दर्ज कर ली है।चौकी प्रभारी दूधनाथ दूबे ने बताया कि सोमवार देर शाम विसुंधरी के जंगल में नाले के करीब बाइक बरामद की गई।इसके साथ ही मौके से आरोपी बिजनौर जनपद के नूरपुर थाना क्षेत्र के चांगी पुर निवासी ऋतुराज सिंह पुत्र ब्रह्मपाल सिंह को गिरफ्तार किया गया।वह इन दिनों विसुंधरी गांव में अपनी ससुराल आया था।पेढ़ गांव में एक घर के बाहर खड़ी बाइक को उसने चुराकर विसुंधरी के जंगल में एक नाले के पास छिपा दिया था।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal