ओम प्रकाश मिश्रा
पैदल चले मजदूरों को बॉर्डर पर खाना खिला कर भेजा जा रहा घर

मिर्जापुर।
कोरोना वायरस के चलते पूरे देश में किए गए लॉक डाउन के दौरान घर वापसी के लिए प्रदेश के स्टेट नेशनल हाईवे पर पैदल चल रहे मजदूरों वह श्रमिकों की सुविधा तथा उन्हें अपने घरों तक बसों के द्वारा अपने घरों तक सकुशल भेजने के लिए जिला अधिकारी सुशील कुमार पटेल के निर्देश के क्रम में जनपद के विभिन्न मॉडलों पर कुल निजी वाहनों व बसों को लगाया गया है जनपद के सीमाओं पर पैदल आ रहे श्रमिकों को रोककर उनकी जांच कर भोजन खिलाने के लिए अधिकारियों की ड्यूटी भी लगाई गई है इसी क्रम में आज अपर जिला अधिकारी वी० रा० यू०पी०सिंह ने बताया कि उत्तरप्रदेश व मध्यप्रदेश के सीमा हनुमाना मिर्जापुर में विभिन्न प्रांतों से आने वाले श्रमिकों को रोककर उन्हें भोजन कराया गया तथा उन्हें बसों के द्वारा उनके गन्तव्य जनपद को भेजा गया एआरटीओ रवि शुक्ला ने बताया कि प्रदेश के स्टेट नेशनल हाईवे पर पैदल चल रहे मजदूरों तथा श्रमिकों की सुविधा के लिए जनपद के सीमाओं पर कुल 21 वाहनों को लगाया गया है जिसमें 16 बस उत्तर प्रदेश मध्य प्रदेश के बॉर्डर हनुमाना पर व जिगना पर 3 अहरौरा एवं पड़री मी एक एक गाड़ियां लगाई गई है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal