*
वरुणा कॉरिडोर के पास फैंटम दस्ते ने पिकअप को दौड़ाकर पकड़ा।।
डायल 112 के पीआरबी 4644 के कर्मी उपेंद्र और विमल सिंह को मिली सफलता
वाराणसी।वाराणसी के कैंट थाना क्षेत्र के कचहरी से वरुणा कारीडोर के उतने वाले रास्ते पर एक पिकप में जिसका गाड़ी नंबर यूपी 65 एच टी 9704 तेज रफ्तार से कॉरिडोर वाले रास्ते से वरुणा पुल की तरफ जा रही थी जिसको पिआरबी दस्ता 4644 पर मौजूद सिपाही उपेंद्र और विमल सिंह ने दौड़ाकर पकड़ा पिकअप में लगभग 9 से 10 भैंस का पड़वा को बांधकर रखा गया था। पुलिस को आता देख मौके से गाड़ी छोड़ ड्राइवर व अन्य लोग फरार हो गए ।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal